Class 12 political science chapter 7 nots in hindi

Zahidkhan
11 min readMay 7, 2020

--

Questions….

1 ) सुरक्षा से क्या अभिप्राय है ?

Ans :- सुरक्षा का तह खतरो से आजादी पाना कबीर खतरो को रोकने के उपाय करना चाहती हमारे केंद्रीय मुल्ले सुरक्षित रहे सुरक्षा सभी रास्तों का मुख्य उद्देश्य है ।

2 ) सुरक्षा की परंपरागत धारणा को स्पष्ट करो ?

Ans :- परंपरागत अवधारणा मैं खतरे का स्रोत कोई दूसरा देश होता है जो सेना के हमले की धमकी देकर संप्रभुता स्वतंत्रता और छेत्री अखंडता जैसे देश के केंद्रीय मूल्य के लिए खतरा पैदा करता है ।

3 ) अवरोध और रक्षा मैं अंतर बताइए ?

Ans :- युद्ध की आशंका को रोकने को अवरोध कहा जाता है । जब भी युद्ध को समाज करना या उसे समाज करने को रक्षा का जाता है ।

4 ) किन्ही दो सुरक्षा के पारंपरिक तरीकों को उदाहरण सहित समझाइए ?

Ans :- ( i ) नीशास्त्रीकारण : 1992 में रसायनिक हथियार सन्धि ।

( i ) अस्त्र नियत्रण : 1972 में एंटीबैलेंसटिक मिसाइल संधि ।

5 ) अमरीका और सोवियत संघ ने निम्न में किन संधियों पर हस्ताक्षर किये ?

( a ) एंटी बैलेस्टिक मिसाइल संधि ।
( b ) सामरिक अस्त्र परिसीमन संधि ।
( c ) सामरिक अस्त्र न्यूनीकरण संधि ।
( d ) परमाणु अप्रसार संधि ।
( e ) इन सभी पर

Ans :- इन सभी पर ।

6 ) निम्न में से कौन बहरी खतरा से सुरक्षा के परंपरागत घटक है

( a ) अवरोध ।
( b ) सैन्य शक्ति ।
( c ) शक्ति संतुलन ।
( d ) गठबंधन बनाना ।
( e ) यह सभी

Ans :- ( e ) यह सभी

7 ) निम्न में से कौन सुरक्षा के आप पारंपरिक अवधारणा के अंतर्गत खतरों के नए स्रोत हैं ?

a ) आतंकवाद
b ) वैश्विक गरीबी
c ) प्रवासन
d ) स्वास्थ्य महामारिया
e ) यह सभी ।

Ans :- e ) यह सभी ।

8 ) अपरोध से किया आभिप्रय है ?

Ans :- युद्ध की आशंका को रोकना ।

9 ) NPT का शब्द विस्तार लिखिए ?

Ans :- परमाणु अप्रसार संधि ।

10 ) सुरक्षा की दो अवधारणा कौन-कौन सी है ?

Ans :- सुरक्षा की पारंपरिक अवधारणा और सुरक्षा की अ पारंपरिक अवधारणा ।

11 ) पारंपरिक सुरक्षा नीति के दो तत्व बताइए ?

Ans :- शक्ति संतुलन और सैन्य गठबंधन ।

12 ) सुरक्षा की पारंपरिक धारणा में माने जाने वाले कोई दो खतरे बताइए ?

Ans:- बाहरी आक्रमण और गृह युद्ध ।

13 ) परमाणु अप्रसार संधि का क्या प्रभाव हुआ है ?

Ans :- परमाणु हथियारों से संपन्न देशों की संख्या सीमित रखने में आशिक सफल हुई है ।

14 ) आतंकवाद सुरक्षा के लिए परंपरागत खतरे की श्रेणी में आता है या परंपरागत खतरे की श्रेणी में ?
Ans :- आतंकवाद सुरक्षा के परंपरागत श्रेणी में आता है क्योंकि यह मानव जाति को प्रभावित करता है ।

15 ) CTBT का पूरा नाम लिखें ?

Ans :- व्यापार परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि ।

16 ) आतंकवाद किसे कहते हैं?

Ans :- राजनीतिक उद्देश्यों के लिए की जाने वाली हिंसा जिससे नागरिकों में घर पैदा कर सरकार पर दबाव बनाया जाता है ।

17 ) किसी देश की सुरक्षा के समक्ष किन्हीं दो में खतरो का उल्लेख कीजिए ?

Ans :- आतंकवाद , विश्व — स्तरीय गरीबी ।

18 ) सुरक्षा के पारंपरिक धारणा के अनुसार किसी देश की सुरक्षा के सामने पीने दो खतरों को उजागर कीजिए ?

Ans :- सुरक्षा के पारंपरिक अवधारणा में सैनिक हमले को देश के लिए सबसे अधिक खतरनाक माना जाता है । इस धारणा में खतरे का शुरू कोई दूसरा देश होता है जो सैनिक हमले की धमकी देकर किसी देश के केंद्रीय मूल्य जैसे — संप्रभुता , स्वतंत्रता , और क्षेत्रीय अखंडता आदि के लिए खतरा पैदा करता है ।

19 ) मानवीय सुरक्षा से क्या अभिप्राय है ?

Ans :- मानव सुरक्षा का अर्थ है मानव जाति की सुरक्षा जैसे भूख , महामारी, और प्राकृतिक विपदा जैसी समस्याओं से सुरक्षा जो युद्ध जनसंघ और आतंकवाद आदि से भी ज्यादा स्तर पर लोगों के प्राण लेती है ।

20 ) समकालीन विश्व में क्षेत्रीय सुरक्षा की अपेक्षा मानवीय सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण क्यों है ?

Ans :- समकालीन विश्व में क्षेत्र की सुरक्षा से अधिक महत्वपूर्ण मानव सुरक्षा है क्योंकि सुरक्षित राज्य का अर्थ नहीं है कि वहां सभी लोग सुरक्षित है पिछले वर्षों में अपनी ही सरकारों द्वारा मारे गए लोगों की संख्या विदेशी सेना द्वारा मारे गए लोगों से कई गुना अधिक है ।

21 ) गठबंधन बनाना किस प्रकार पारंपरिक सुरक्षा नीति का एक तत्व है ?

Ans :- गठबंधन में अनेक देश शामिल होते हैं और वह सैन्य आक्रमण को रोकने या उससे रक्षा करने के लिए उचित कदम उठाते हैं ।

22 ) अंतरराष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी से क्या अभिप्राय है ?

Ans अंतरराष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी ( IAEA ) वह संस्था है जो परमाणु ऊर्जा के साथ दी तथा विकास हेतु प्रयोग पर बल देती है तथा इसके सैनिक प्रयोग को रोकने की कोशिश करती है ।

23 ) विश्व सुरक्षा का क्या अर्थ है ?

Ans :- विश्व सुरक्षा सभी प्राकृतिक आपदाओं जैसे वैश्विक तापवृद्धि , आतंकवाद, प्रदूषण ,महामारी आदि से विश्व को सुरक्षित करने का वाहन है इसमें सभी देशों को एक साथ मिलकर कार्य करने को प्रेरित किया जाता है ।

24 ) क्षेत्रीय सुरक्षा से क्या अभिप्राय है ?

Ans :- खेतिया सुरक्षा का अर्थ है कि विश्व में क्षेत्रीय स्तर पर राष्ट्र आपस में सहयोग करें ताकि उनके क्षेत्रों में विकास एवं शांति स्थापित हो सके ।

25 ) सहयोग मुल्क सुरक्षा की पारंपरिक धारणा के अनुसार उसके दो रूप कौन-कौन से हैं ?

Ans :- i ) निशस्त्रीकरण ।

ii ) अस्त्र नियंत्रण ।

26 ) एशिया और अफ्रीका के नव स्वतंत्र देशों तथा यूरोप के देशों द्वारा सामना की जाने वाली सुरक्षा चुनौतियों में दो अंतर बताइए ?

Ans :- i ) एशिया और अफ्रीका के नाम स्वतंत्र देशों को निर्धारित सीमा के कारण पड़ोसी देशों से सैन्य संघर्ष है ।

ii ) यूरोप के देशों को आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है ।

27 ) सुरक्षा के संबंध में भारतीय रणनीति के किन्हीं दो आधारभूत तत्वों का वर्णन कीजिए ?

Ans :- भारत की सुरक्षा रणनीति की निम्नलिखित घटक है ।

i ) अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाना ।

ii ) अपनी सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मापदंड और
अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को मजबूत करना ।

iii ) सुरक्षा के आंतरिक चुनौतियों का सामना करना ।

iv ) अपनी अर्थव्यवस्था को और विकसित एवं सुदृढ़ करना ।

28 ) निशस्त्रीकरण से क्या अभिप्राय है ?

Ans :- निशस्त्रीकरण का शाब्दिक अर्थ है । शास्त्र ना रखना लेकिन कोई भी देश अपने सैनिक बल के बिना अपने राज्य की सीमा की रक्षा नहीं कर सकता इसलिए निशस्त्रीकरण का व्यवहारिक और परमाणु शस्त्रों पर रोक लगाते हुए परंपरागत स्त्रोत एक निश्चित सीमा में राज्य के पास रहने देना ।

4 and 6 marks question

Question :- परंपरागत सुरक्षा के किन्हीं चार तत्वों का उल्लेख कीजिए ?

Ans :- i ) आत्मसमर्पण करना तथा दूसरे पक्ष इस बात को बिना युद्ध किए मान लेना ।

ii ) युद्ध से होने वाले नाश को इस हद तक बढ़ाने के संकेत देना कि दूसरा पक्ष सहमत कर हमला करने से बाज आए ।

iii ) युद्ध बन जाए तो अपनी रक्षा करना ताकि हमलावर देश अपने उद्देश्य में सफल ना हो सके और पीछे हट जाए अथवा हमलावर को पराजित कर देना ।

iv ) शक्ति संतुलन ।

Question :- बाहरी खतरों से सुरक्षा के परंपरागत विचार के चार घटक क्या है प्रत्येक का एक उदाहरण दें ?

Ans :- सुरक्षा के चार तत्व निम्नलिखित है ?
i ) : विरोधी युद्ध को रोकने की स्थिति है जिस प्रकार शीत युद्ध के दौरान परमाणु शक्ति ने दोनों महा शक्तियों के बीच अवरोध का कार्य किया था ।

ii ) सन्य शक्ति : युद्ध को सीमित करने या रोकने के लिए तथा बाहरी शक्तियों का सामना करने के लिए राष्ट्रीय सैन्य क्षमता को बढ़ाना ।

iii ) शक्ति संतुलन : प्रत्येक देश अपने पक्ष में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता है। विशेषकर सैन्य क्षेत्र में उदाहरण भारत और पाकिस्तान द्वारा अपनी सैन्य क्षमता के आधुनिकीकरण के लिए विदेशों से हथियार खरीदना
: अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए कई देश मिलकर गठबंधन बनाते हैं तथा किसी भी एक देश पर संकट आने पर उसकी रक्षा हेतु एक साथ कदम उठाते हैं जैसे नाटो जिसकी स्थापना अमेरिका द्वारा की गई तथा भाषा पर किसी से सोवियत रूस ने बनाया ।

3 ) खतरे के नए स्रोत कौन-कौन से हैं ?

Ans :- खतरे के नए स्रोत निम्नलिखित हैं ।

i ) आतंकवाद : विमान , रेलगाड़ी , होटल , बाजार आदि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बम विस्फोट अर्थात निजी स्वार्थों के लिए निर्दोष नागरिकों को अपना निशाना बनाना ।

ii ) मानव अधिकारों का हनन : मानव अधिकार का अर्थ अधिकार होते हैं जिससे जनमानस में राजनैतिक चेतना जागृत होती है सामाजिक न्याय की भावना सुदृढ़ होती है आर्थिक समानता को बल मिलता है ।

iii ) वैश्विक निर्धनता : अगले वर्षों में सबसे गरीब देश की जनसंख्या में 3 गुना वृद्धि होगी धनी देशों की जनसंख्या जाएगी । गरीबी के कारण इन देशों में आतंकवाद बढ़ेगा और लोग दूसरे स्थानों पर जाकर पर जाएंगे इससे स्थानीय लोगों में तनाव आ सकता है, यह वैश्विक निर्धनता खतरे का स्रोत बन जाता है ।

iv शरणार्थियों की समस्या : जब लोगों को युद्ध , प्राकृतिक आपदा, अथवा राजनीतिक उत्पीड़न के कारण स्वदेश छोड़ने पर विवश होना पड़े तब यह लोग दूसरे देश के लिए तनाव का कारण बन जाते हैं ।

v ) महामारीया : एच,आ,वी ,बर्ड फ्लू जैसी बीमारी पूरी किसमें फैन रहे हैं ।
: विश्व में वातावरण का तापमान निरंतर खराब हो रहा है परिणाम स्वरूप विश्व के समुद्र तटीय इलाके डूबने के कारण वैश्विक ताप वृद्धि से अगर समुद्र तल से 1520 मीटर भी ऊंचा उठता है तो बांग्लादेश का 20% भाग दूर जाएगा थाईलैंड 50% मालती पूरा डूब जाएगा ।

Question :- भारतीय सुरक्षा घेरा नीति के प्रमुख घटक लिखो तथा भारतीय परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए किस-किस की सुरक्षा को वीर्यता डी जानी चाहिए परंपरागत या अपरंपरागत ?

Ans :- भारत को पारंपरिक और पारंपरिक दोनों प्रकाश सुरक्षा की आवश्यकता है इसलिए भारत में निम्नलिखित नीतियां अपनाई है ।
i ) सैनिक क्षमता को मजबूत बनाना भारत पर पाकिस्तान ने , , , और तथा चीन ने में आक्रमण किया इसके अंतर्गत भारत के चारों और परमाणु हथियार वाले देश है भारत को अपनी सैन्य शक्ति सुदृढ़ करने की अत्यंत आवश्यकता है परिणाम स्वरूप भारत में में पहला परमाणु परीक्षण किया गया दूसरा परमाणु परीक्षण भी इसी आधार पर सफल ठहरा है भारत में C.T.B.T पर हस्ताक्षर भी नहीं किये ।

ii ) अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को मजबूत करने में सहायता ।

भारत में सदा अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के नियमों का पालन किया भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एशिया एकता निशस्त्रीकरण अपनी वैश्वीकरण और गुटनिरपेक्षता की नीति को बढ़ावा दिया अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में U N O को अंतिम मंच बनाकर भारत में के क्योटो प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए ।

iii ) आंतरिक समस्याओं के समाधान का प्रबंध ।

आतंकवाद के विरुद्ध और नागालैंड ,पंजाब ,मिजोरम ,कश्मीर क्षेत्र में समाए अगुवा समूहों के दायरे के समक्ष एकता के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन किया ।

iv ) आर्थिक असमानता को कम करना ।

भारत में अर्थव्यवस्था का विकास करके गरीबी बेरोजगारी को समाप्त करने का प्रयास किया ।

Question :- सहयोगमुल्क सुरक्षा से क्या अभिप्राय है ?

Ans :- संयोग मुल्क रचनाकार का पारंपरिक खतरों से निपटने के लिए सैन्य संघर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय सहयोग की राजनीति तैयार करना जैसे गरीबी में तेल तथा बहुमूल्य धातुओं की आपूर्ति बढ़ाना अप्रवासी और शरणार्थियों की व्यवस्था करना और महामारी नियंत्रण आपसी सहयोग से ही किया जा सकता है ना कि सेनाब्द से ।

Question :- निशस्त्रीकरण संधिया क्या है ?

Ans :- i ) जैविक हथियार संधि :-

10 April मे प्रारंभ
26 march को लागू
dec 2000–14 तक जेविक व रसायन के विकास व उत्पादन पर रोक

ii ) रासायनिक हथियार संधि ।

1990 मै हस्तक्षर हुए ।
13 जनवरी 1993 को 165 देशो द्वारा हस्तक्षर ।
अप्रैल 2000 — -16 मै 192 देशो द्वारा सहमती ।
अक्टूबर 2000 — -2015 तक विशव के लगभग 90% रसायनिक हथियारों के भंडारण को नष्ट कर दिया गया ।

iii ) एंटी बैलेस्टिक मिसाइल संधि ABM
प्रक्षेपस्त्रोत के भंडारण में कमी करना 1972

iv ) सामरिक अस्त्र परिसीमन संधि SALT

घातक हथियारों की संख्या में कमी ।

v ) परमाणु अप्रसार संधि NPT

1968 मैं यह संधि हुई यह संधि केबल परमाणु संधि देशों को परमाणु बम रखने की अनुमति दे दी है बाकी देशों को ऐसे हथियार रखने से रोकती है जनवरी 1967 से पहले किसी परमाणु हथियारों का निर्माण हुआ विस्फोट करने वाले देश को ही परमाणु शक्ति संपन्न मानती है ।

vi ) व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि

10 सितंबर 1996 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ग्रहण किया गया यह संधि पृथ्वी की सतह, वायुमंडल ,अंतरिक्ष, जल ,पृथ्वी की तन में परमाणु बम के विस्फोट पर प्रतिबंध लगाती है ।

Question :- भारत की सुरक्षा रणनीति के विभिन्न घटकों का उल्लेख कीजिए ?

Ans :- भारत की सुरक्षा रणनीति निम्न चार तत्व का है ।
i ) सैन्य क्षमता का सशक्तिकरण
: अपनी आजादी के समय से ही भारत अपने पड़ोसियों से संघर्ष है , जिसमें 1947 ,1948, 1965 ,1991 मैं पाकिस्तान के साथ हुआ 1962 में चीन के साथ , भारत परमाणु शक्तियों से घिरा है , जिसके कारण भारत ने 1974 वाले स्थान में उमाशंकर के राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया ।

ii ) आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाना : भारत में पंजाब कश्मीर इन आंध्र प्रदेश तथा पूर्वोत्तर के राज्य नक्सलवाद का आतंकवादी समस्याओं से ग्रस्त है भारत में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था अपनाकर राष्ट्रीय एकता को स्थाई बनाने की कोशिश की है ।

iv ) आर्थिक वृद्धि : भारतीय अर्थव्यवस्था को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं देश में व्याप्त गरीबी असमानता शिक्षा को समाप्त करके देश को मजबूत किया जा रहा है ।

v ) अंतरराष्ट्रीय नियमों तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को मजबूत बनाना ।

Question :- सुरक्षा के लिए एक नए खतरे के रूप में आतंकवाद का वर्णन कीजिए ?

Ans :- सुरक्षा के लिए एक नए खतरे के रूप में आतंकवाद का वर्णन निम्नलिखित है ।

i ) आतंकवाद नागरिकों को अंधाधुंध तथा जानबूझकर लक्षित करने वाली संगठित राजनीतिक हिंसा है ।

ii ) वैश्विक आतंकवाद में एक से अधिक राज्य व जनता शामिल होती है आतंकवादी समूह आतंक द्वारा उन राजनीतिक परिस्थितियों को बदलना चाहते हैं जो उनके लिए सहायक नहीं है ।

iii ) नागरिकों को लक्ष्य बनाया जाता है जिससे उनमें आतंकवाद पीड़ा से लाई जा सके यह पीड़ा सरकार के साथ संघर्ष अर्थ आतंकवादी गुटो के साथ में शक्तिशाली हथियार है ।

iv ) आतंकवाद के परम्परागत रूप में विमानों का अपहरण, तथा रेलगाड़ियों ,बाजारों व अन्य बड़े-बड़े स्थानों में बम विस्फोट करना शामिल है ।

v ) 11 सितंबर 2019 में न्यूयॉर्क में विश्व व्यापार केंद्र पर तथा 2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद अमेरिका तथा अनेक देशों की सरकारें तथा लोगों ने बड़े पैमाने पर आतंकवाद पर ध्यान देना शुरू किया ।

5 marks ke queation cartoon

Question :- निम्नलिखित चित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर दें ?
i ) चित्र में दर्शाए गए समस्याओं के लिए कौन कौन से कारक उत्तरदाई है ?

ii ) क्या इन समस्याओं के अलावा भी और समस्या है ? किन्हीं दो समस्याओं का वर्णन करें ?

iii ) इन समस्याओं से दुनिया कैसे निपट सकती है ?

Ans :- i ) आतंकवाद के लिए गरीबी , बेरोजगारी, मानसिकता और प्राकृतिक आपदाओं, के लिए बढ़ती जनसंख्या, संसाधनों का अत्यधिक दोहन , पर्यावरण का नष्ट होना आदि कारक उत्तरदाई है ।

ii ) हां । इनके अतिरिक्त मानव अधिकारों का हनन वैश्विक निर्धनता महामारिया वैश्विक ताप वृद्धि जैसी समस्याएं भी है ।

iii ) इन समस्याओं से निपटने के लिए विश्व के सभी देशों के मध्य सहयोग मुल्क सुरक्षा की आवश्यकता है ,यह संयोग द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्तर का भी हो सकता है ।

Previus chapter click on chapters

Political science chapter 1
Political science chapter 2

Political science chapter 3

Political science chapter 4
Political science chapter 5
Political science chapter 6

Originally published at https://wemakegenius.blogspot.com.

--

--