Class 12 political science chapter 6 in hind

Zahidkhan
9 min readMay 6, 2020

--

अध्याय 6 अन्तराष्ट्रीय संगठन

1 marks questions Questiona :- 1 ) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?

Ans :- 24 अक्टूबर 1945 ।

2 ) संयुक्त राष्ट्र संघ की घोषणा पत्र पर कितने देशों ने हस्ताक्षर किए ?

Ans :- 51 देशों ने ।

3 ) भारत U ,N, Oका सदस्य कब बना ?

Ans :- 30 अक्टूबर 1945 ।

4 ) वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?
Ans :- 193

5 ) UNO के वर्तमान महासचिव का नाम बताइए ?

Ans :- एंटोनियो गुटेरेस ।

6 ) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थित है ?

Ans :- हेग- नीदरलैंड ।

7 ) संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख उद्देश्य बताइए ?

Ans :- अंतरराष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी ।

8 ) लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब हुई ?

Ans :- प्रथम विश्वयुद्ध के बाद ।

9 ) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कितने स्थाई तथा अस्थाई सदस्य होते हैं ?

Ans :- 5 स्थाई तथा 10 अस्थाई ।

10 ) देशों के बीच युद्ध झगड़े को रोकना तथा राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का विकास करना किस का मुख्य उद्देश्य है ?

Ans :- संयुक्त राष्ट्र संघ ।

11 ) निम्न में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है ? a ) आम सभा b ) सुरक्षा परिषद

c ) आर्थिक और सामाजिक परिषद d ) एमनेस्टी इंटरनेशनल

Ans :- d ) एमनेस्टी इंटरनेशनल ।

12 ) प्रथम विश्व युद्ध की विनाश लीला के बाद विश को जूतों की विभीषिका से बचाने हेतु _______स्थापना की गई ?

Ans :- लीग ऑफ नेशंस ।

13 ) विश्व व्यापार संगठन का कोई एक कार्य लिखिए ?

Ans :- विश्व व्यापार के नियमों का निर्धारण करना ?

14 ) पर्यावरण से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संगठन का नाम बताइए ?

Ans :- UNEP = संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ।

15 ) लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब व क्यों हुई ?
Ans :- प्रथम विश्व युद्ध के बाद विश्व को युद्ध से बचाने वाली शांति कायम करने के लिए ।

16 ) IMF का विस्तृत रुप लिखे ?

Ans :- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ।

17 ) अंतरराष्ट्रीय संगठन महत्वपूर्ण क्यों होता है ?

Ans :- युद्ध और शांति के मामलों में मदद के लिए ।

18 ) U, N की स्थापना कब की गई ? 19 ) विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई किसी एक ऐसे राज्य का नाम लिखिए जिसमें विश्व व्यापार संगठन का प्रयोग अपने हित में क्या है ?

Ans :- विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1995 में हुई थी ।
अमेरिका ने सिर पर संगठन का प्रयोग अपने हित में क्या है ।

20 ) WTO की क्या भूमिका है ?

Ans :- WTO वैश्विक व्यापार के लिए नियम बनाती है तो कैसे नियमित करती है ।

21 ) 2006 में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य राज्यों की संख्या कितनी थी ?

Ans :- 2006 में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य राज्यों की संख्या 192 थी ।

22 ) ह्यूमन राइट्स वॉच के किन्हीं दो उद्देश्यों को लिखिए ?

Ans :- ह्यूमन राइट्स वॉच के निम्न उद्देश्य है ।

a ) मानव अधिकार के उल्लंघन पर दुनियाभर की मीडिया का ध्यान आकर्षित करना ।

b ) अंतरराष्ट्रीय दंड न्यायालय स्थापित करने में मदद करना ।

23 ) संयुक्त राष्ट्र संघ का वर्तमान महासचिव कौन है ?

Ans :- बान की मून ।

24 ) एमनेस्टी इंटरनेशनल का प्रमुख कार्य क्या है ?

Ans :- एमनेस्टी इंटरनेशनल एक गैर-सरकारी NGO है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करता है ।

25 ) संयुक्त राष्ट्र संघ की किन्हीं दो एजेंसियों का उल्लेख कीजिए ?

Ans :- i ) वैश्विक वित्त व्यवस्था की देखरेख ।
ii ) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का संरक्षण ।

26 ) संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च कार्यकर्ता क्या कहलाता है ?
Ans :- संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च कार्यकर्ता महासचिव कहलाता है ।

27 :- अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कितनी है बता उनका कार्यकाल क्या है ?

Ans :- अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 15 है और उनका कार्यकाल 9 वर्ष है ।

28 ) हमें संयुक्त राष्ट्र संघ से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की आवश्यकता क्यों है ?

Ans :- हमें से क्रश जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की आवश्यकता इसलिए है कि विभिन्न देश तथा मानवीय समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से नहीं निकाला जा सके ।

29 ) विश्व में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के होने के किन्हीं दो लाभों का वर्णन कीजिए ?

Ans :- i ) युद्ध और शांति के मामलों में मदद करते हैं ।

ii ) वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त अभियान चलाने में मदद करते हैं ।

30 ) निम्नलिखित संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठनों का तथा एजेंसियों में से किन्हीं चार का विस्तृत रूप लिखिए ?

Ans : — U.N.E.S.O : संयुक्त राष्ट्र संघ शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन ।

O.P.C.W : रासायनिक हथियारों पर निषेध के लिए संगठन ।

U.N.R.I.S.D : सामाजिक विकास के लिए शोध संस्थान ।

W .M .O : विश्व मौसम संस्थान ।

31 ) W H O से क्या अभिप्राय है ?

Ans :- संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष एजेंसी है ।का कार्य विश्व में लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना व बीमारियों आदि का उन्मूलन करना होता है ।

32 ) ह्यूमन राइट्स वॉच क्या है मानव अधिकारों के क्षेत्र में इसके मुख्य योगदान का वर्णन कीजिए ?

Ans :- ह्यूमन राइट्स वॉच एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन है जो मानव अधिकारों की वकालत और उनसे संबंधित अनुसंधान करता है। मानव अधिकारों के क्षेत्र में इस संगठन के निम्न योगदान है ।

i ) या पूरे विश्व की मीडिया का ध्यान मानवाधिकार उल्लंघन की ओर आकर्षित करता है ।

ii ) बारूदी रंगो पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन निर्माण में संगठन महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

iii ) बाल सैनिकों के प्रयोग को रोकने के लिए इसी संगठन ने अभियान की शुरुआत की ।

iv ) अंतरराष्ट्रीय दंड न्यायालय स्थापित करने में भी इस संगठन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

4 and 6 marks question 2020 Question :- अंतरराष्ट्रीय संगठन महत्वपूर्ण क्यों होता है ?

Ans :- i ) अंतरराष्ट्रीय संगठन अंतरराष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण तरीके से हल् निकालता है ।

ii ) युद्धों की रोकथाम में सहायक है ।

iii ) विश्व की आर्थिक विकास में मदद करता है ।

iv ) प्राकृतिक आपदा और महामारी से निपटने में सहयोग करता है ।

v ) अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बढ़ावा देता है ।

vi ) वैश्विक तेजी से निपटने में एक आंदोलनकारी भूमिका निभाता है ।

Question :- सुरक्षा परिषद के कार्य लिखिए ?

Ans :- a ) विश्व में शांति स्थापित करना ।

b ) किसी भी देश द्वारा भेजी गई शिकायत पर विचार करना

c ) अपने निर्णय को लागू करवाने की ओर झगड़ों का निपटारा करना ।

Question :- भारत के नागरिक के रूप में सुरक्षा परिषद भारत के स्थाई सदस्य के पक्ष में समर्थन आप कैसे करेंगे ?

Ans :-
a ) भारत विश्व का सबसे बड़ा और सबसे बड़ी संविधान द्वारा शासित एक लोकतांत्रिक देश है ।

b ) भारत विश्व में द्वितीय नंबर पर सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश है ।

c ) भारत विश्व का सबसे स्थल लोकतंत्र व मानव अधिकार के प्रति निष्ठा रखने वाला देश है ।

d ) भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ की फहल वह शांति बहाली में भाग लिया है ।

e ) भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ बजट में लगातार योगदान दिया है ।

f ) भारत ने आरंभ से ही संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता को अपना लिया है ।

Question :- बदलते परिवेश में सुरक्षा परिषद में सुधारों की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है ?

Ans :- निम्नलिखित कारण से सुरक्षा परिषद में सुधारों की आवश्यकता महसूस हो रही है ।

i ) सुरक्षा परिषद अब राजनीतिक वास्तविकता की नुमाइंदगी नहीं करता ।

ii ) इसके फैसलों पर पश्चिमी मूल्यों व वीटो का प्रभाव दिखाता है ।

iii ) सुरक्षा परिषद में बराबर का प्रतिनिधित्व नहीं है ।

iv ) इसके फैसले पर कुछ ही देशों का दबदबा है विशेषकर उन देशो का जो यू .एन. ओ. के बजट में ज्यादा योगदान करते हैं ।

Question :- संयुक्त राज्य का प्रतिनिधित्व कौन करता है ।
Ans :- महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतिनिधित्व करता है। वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस है यह पुर्तगाल देश से हैं और यह संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव जिनकी नियुक्ति जनवरी 2017 में हुई ।

Question :- संयुक्त राष्ट्र संघ अमेरिका वर्चस्व का सामना करने में असफल सिद्ध हुआ इस कथन से आप क्या समझते हैं ?

Ans :- अमेरिका वर्चस्व का सामना करने में सर राष्ट्र संघ के असफल होने के कारण निम्न है ।
i ) अमेरिका का सबसे बड़ा वित्तीय योगदान देने वाला देश है ।

ii ) UNO का मुख्यालय अमेरिका के भू क्षेत्र में स्थित है ।

iii ) UNO के अधिकतर कर्मचारी अमेरिका के हैं ।

iv ) यदि कोई प्रस्ताव अपने या सभी राष्ट्र के हितों के अनुकूल ना हो तो अमेरिका अपने वीटो से उसे रोक सकता है। उपरोक्त तथ्यों के बावजूद अमेरिका से वार्ता करने एवं उस पर दबाव बनाने के लिए यू.एन.ओ एक मंच के रूप में अवश्य उपलब्ध है ।

Question :- एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है इसके दो कारण बताइए ?

Ans :- एमनेस्टी इंटरनेशनल एक स्वयंसेवी संगठन है जिसका कार्य है ।

i ) पूरे विश्व में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अभियान चलाता है ।

ii ) मानव अधिकारों की रक्षा से जुड़ी रिपोर्ट तैयार करने और प्रकाशित करने का काम करता है ।

Question :- संयुक्त राष्ट्र संघ को शक्तिशाली बनाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ?

Ans :- i ) बदलते हुए वर्तमान विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। जिसके यहां संगठन विभिन्न देशों के मध्य सतयुग में वृद्धि और विकास में अधिक भूमिका निभाई ।

ii ) विश्व में एक शांति संस्थापक आयोग की स्थापना करनी चाहिए ।

iii ) शिक्षा परिषद स्थाई और अस्थाई सदस्यों की संख्या में वृद्धि करें ताकि विश्व राजनीति की वास्तविकता ओं का उचित प्रतिनिधित्व हो सके ।

iv ) सुरक्षा परिषद अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के लोग सम्मिलित होने चाहिए ।

Question :- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संगठनात्मक ढांचे और कार्य प्रणाली का वर्णन कीजिए ?
Ans :-सुरक्षा परिषद का संगठनात्मक ढांचा
i ) सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र का महत्वपूर्ण अंग है ।

ii ) इसके कुल सदस्य हैं जिसमें पांच स्थाई व अस्थाई सदस्य होते हैं अस्थाई सदस्यों का चुनाव महासभा द्वारा केवल 2 वर्षों के लिए किया जाता है ।

iii ) स्थाई सदस्यों के पास वीटो पावर है जिसके बल पर सुरक्षा परिषद के किसी भी निर्णय को नकार सकते हैं ।

iv ) अस्थाई सदस्य देश केवल 2 वर्ष के लिए चुने जाते हैं तथा उनके पास वीटो का अधिकार नहीं होता ।

v ) किसी भी अस्थाई सदस्य को अपनी अवधि पूरी करने के पश्चात तुरंत नहीं चुना जा सकता ।

सुरक्षा परिषद की कार्यप्रणाली
i ) सुरक्षा परिषद प्राथमिक रूप से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए उत्तरदाई है ।

ii ) संयुक्त राष्ट्र शांति सेना को कब और कहां भेजना है इसका ने सुरक्षा परिषद लेती है ।

iii ) सुरक्षा परिषद विवादाग्रस्त देशों को अपने विवाद शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए क्या सकती है ।

iv ) कुछ मालूम है सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन सुरक्षा के लिए बल प्रयोग को अधिकृत कर सकती है ।

v ) शिक्षा परिषद महासभा का महासचिव नियुक्त करने तथा अन्य सदस्य देशों को प्रवेश देने की सिफारिश करता है ।

vi ) महासभा के साथ मिलकर सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को चुनती है ।

Question :- i ) प्रस्तुत कार्टून में दिखाया गया व्यक्ति किस देश को हिंदी कर रहा है ?

ii ) कार्टून में दिखाएं फैक्ट्री के दोनों हाथ में क्या दिखाया गया है और वह किस चीज का प्रतीक है ?

iii ) दाएं हाथ से बात नहीं समझोगे तो बाएं हाथ से समझाई जाएगी ?

ii ) व्यक्ति के दाएं हाथ में संयुक्त राष्ट्र का प्रतीक चिन्ह जो कि शांति का प्रतीक है तथा बाएं हाथ में पंचायत जो युद्ध का प्रतीक है दिखाया गया है ।

iii ) इस कथन का आशय है कि अमेरिका का कहना है कि यदि कोई देश उसकी बात को शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मानेगा तो उसे युद्ध का सामना करना पड़ेगा ।

Queation :- i ) यह चिन्ह किस संस्था या संगठन से संबंधित है ।

ii ) इस चित्र में किसका मानचित्र है ।

iii ) दिए गए चित्र में किस की पत्तियां है यह पत्तियां किस बात का प्रतीक है ।

Ans :- i ) संयुक्त राष्ट्र संघ ।

ii ) विश्व का मानचित्र ।

iii ) जैतून की पत्तियां है तथा यह पत्तियां विश्व की शांति का प्रतीक है ।

political science chapter 2
political science chapter 3

political science chapter 4

political science chapter 5

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

Originally published at https://wemakegenius.blogspot.com.

--

--

No responses yet